|नि० प्र०| 25 मई 2013|
मधेपुरा के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक
अभियंता की बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई है. कार्यपालक अभियंता शैलेन्द्र कुमार वर्मा
की बोलेरो गाड़ी BR 43 B 6165 की चोरी बीती रात तब हो
गई जब उनके ड्राइवर ने उक्त बोलेरो को भिरखी स्थित अपने घर पर लगा रखा था और खुद
घर में सो रहा था. भिरखी के वार्ड नं 21 निवासी ड्राइवर रंकज कुमार ने कहा कि चोरी
के
वक्त गाड़ी में कोई नहीं था. सुबह जब वह अपने घर से बाहर आया तो बोलेरो को वहाँ
से गायब देखा.
![]() |
कार्यपालक अभियंता |
कार्यपालक
अभियंता शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि रात में अक्सर ड्राइवर उनकी गाड़ी अपने
घर पर ही लगाया करता था. मधेपुरा थाना को इसकी सूचना सुबह में ही कार्यपालक
अभियंता ने थाना जाकर दी थी पर घंटों बाद भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया गया
था.
बता दें
कि सदर थाना के अंतर्गत मोटरसाइकिल की चोरी आम बात है. चोरी की घटनाओं के बाद
अपराधियों के पुलिस की पकड़ से बाहर रहने की वजह से उनका मनोबल इन दिनों काफी बढ़ा
है. अभी तक तो थानाक्षेत्र के दोपहिया वाहन ही असुरक्षित माने जा रहे थे पर इस
अधिकारी की बोलेरो के चोरी होने से ऐसा प्रतीत होता है कि शहर की कोई बड़ी गाड़ी भी
अब सुरक्षित नहीं रही.
कार्यपालक अभियंता की बोलेरो हुई चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 25, 2013
Rating:

No comments: