रंगदारी मांगने के बाद दहशत में व्यवसायी

|संवाददाता|16 मई 2013|
जिले के सिंहेश्वर बाजार स्थित एमएलडीपी पेट्रोल पम्प के कर्मचारी से अपराधियों ने 2 लाख रूपये रंगदारी की मांग कर एक बार फिर मधेपुरा पुलिस को चुनौती दे डाली है. मालूम हो कि पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारी से अपराधियों ने मोबाइल पर 2 लाख रूपये रंगदारी की मांग करते हुए यह भी धमकी दी कि अगर पुलिस को इत्तला दी और उन्हें रूपये नहीं दिए तो जान से हाथ धो बैठोगे.
      घटना के बाद जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस ने तुरंत मामले को दर्ज कर पेट्रोल पम्प पर सुरक्षा बढ़ा दी और अपराधियों की तलाश में टीम बनाकर जुट गई है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
      सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी उक्त कर्मचारी के घर पर अपराधियों ने गोली चलाई थी जिसके आरोपी को पुलिस अबतक खोज निकलने में विफल रही है. लोगों की माने तो बिहार के पूर्ववर्ती सरकार के समय में रंगदारी एक व्यवसाय का रूप धारण कर चुका था. सिंहेश्वर की ये घटना उन दिनों की तरफ इशारा करते नजर आ रही है.
रंगदारी मांगने के बाद दहशत में व्यवसायी रंगदारी मांगने के बाद दहशत में व्यवसायी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 16, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.