पूसी पूर्णिमा पर साहुगढ़ में भव्य मेला शुरू

(29 जनवरी 2013)
पूसी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कल साहुगढ़ कारू टोला में भव्य मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  कार्यक्रम का उदघाटन संयुक्त रूप से वार्ड नं. -14 मधेपुरा के पार्षद ध्यानी यादव तथा राजद के वरीय नेता सह मुखिया पति श्री अरविन्द यादव ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर श्री ध्यानी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेला आपसी भाईचारे एवं प्रेम का प्रतीक है।  इससे जहां आपस में भाईचारे को बढ़ावा मिलता वहीं वैमनस्यता भी दूर होता है।
                    वही मुखियापति राजद नेता अरविन्द यादव ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा मेला में लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर आते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने मौजूद भीड़ को गाने पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया.इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह मेला कमिटी सदस्य शेलेन्द्र मंडल, राजद नेता अलोक कुमार मुन्ना', अमरेन्द्र यादव, रतन कुमार, परेश मुखिया, संजीव मुखिया, बिरेन्द्र यादव, गणेश मुखिया, रामू मुखिया, सुरेश मुखिया, धीरेन्द्र मुखिया, अवं अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे।
(ए.सं.) 
पूसी पूर्णिमा पर साहुगढ़ में भव्य मेला शुरू पूसी पूर्णिमा पर साहुगढ़ में भव्य मेला शुरू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 29, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.