दुर्दान्त अपराधी शोभेराज चढ़ा मधेपुरा पुलिस के हत्थे

एसपी व पुलिस टीम अपराधी के साथ
(30 जनवरी 2013)
वर्ष 1985 से दियारा क्षेत्र का आतंक बना शोभेराज चौधरी आखिर बीती रात मधेपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. गुप्त सूचना के आधार पर शोभेराज को पुलिस ने फुलौत के थानाध्यक्ष सुमन सिंह के नेतृत्व में फुलौत में ही धर दबोचा. शोभेराज के विरूद्ध आस-पड़ोस के जिलों के कई थानों में मामला दर्ज था और वह हत्या, लूट, रंगदारी और डकैती जैसे मामलों में वांछित था. मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह से मिली जानकारी के अनुसार शोभेराज चौधरी खगड़िया के बेलदौर से वह आपराधिक गिरोह का सञ्चालन करता था. हाल के वर्षों में चौसा तथा फुलौत के क्षेत्रों में किसानों से लेवी वसूलने के मामले में मधेपुरा पुलिस को उसकी तलाश थी. उस इलाके के कई किसानों को वह उसे टैक्स देने के बाद ही खेत जोतने देता था. किसानों के बीच दहशत का पर्याय बन चुके शोभेराज की गिरफ्तारी को मधेपुरा पुलिस की बड़ी सफलता से जोड़कर देखा जा रहा है और उम्मीद है कि चौसा व फुलौत के किसानों को शोभेराज की गिरफ्तारी से खासी राहत मिलेगी.
(राजीव रंजन की रिपोर्ट)
दुर्दान्त अपराधी शोभेराज चढ़ा मधेपुरा पुलिस के हत्थे दुर्दान्त अपराधी शोभेराज चढ़ा मधेपुरा पुलिस के हत्थे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 30, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.