वि० सं०/07/01/2013
सूचना का अधिकार के तहत वर्ष 2010-11 में गम्हरिया प्रखंड
के भेलवा पंचायत में बी.आर.जी.एफ. मद की राशि से कराये गए कार्य से सम्बंधित सूचना
उपलब्ध करने पर गबन का खुलासा हुआ है. यहाँ योजना की राशि कार्य किये बगैर ही पंचायत
सचिव उमाकांत प्रसाद शर्मा द्वारा उठा ली गयी है. इस संबंध में वर्तमान पंचायत सचिव
सीताराम राम द्वारा दिनांक 12-12-2012 को मुख्य सूचना आयुक्त फरजंद अहमद के समक्ष सुनवाई
के दौरान वर्ष 2010-11 में बी.आर.जी.अफ. राशि से खर्च किये गए राशि के संबंध में बताया
कि योजना संख्या 01/2010-11 मुस्लिम टोला भेलवा में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण
कार्य हेतु तत्कालीन पंचायत सचिव उमाकांत प्रसाद शर्मा द्वारा चार किस्तों क्रमश:7000.00 रू० दिनांक 05-02-2011,
5,000.00 07-02-2011, 75,000.00 07-02-2011, 1,00,000.00 19-02-2011
को पंचायत के खाता से राशि की कुल निकासी 2 लाख बतीस हजार रूपये किये, तथा विभागीय अभियंता श्री
हनुमानी यादव से राशि निकासी कर लेने के लगभग दस महीने बाद दिनांक 07-12-11 को मापी
पुस्तिका (एम.बी) एक लाख चौबीस हजार छ: सौ पंद्रह रूपये यानि कार्य के एवज में पंचायत
सचिव ने एक लाख सात हजार तीन सौ पचासी रूपये गबन कर लिए हैं. सरजमींन पर देखने से मालूम
होता है कि एक लाख चौबीस हजार छ: सौ रूपये का भी कार्य नहीं हुआ है.
कोसी
भ्रष्टाचार निवारण संघ के अध्यक्ष राजीव जोशी ने मांग की है कि प्रशासन को चाहिए कि पंचायत सचिव भेलवा श्री उमाकांत
प्रसाद शर्मा के विरूद्ध योजना की राशि गबन करने के लिए संबंधित थाना में प्राथमिकी
दर्ज कर राशि की वसूली की जाय और गबन के आरोपी पंचायत सचिव पर अन्य कानूनी
कार्यवाही भी होनी चाहिए.
पंचायत सचिव पर गबन का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 07, 2013
Rating:

No comments: