नि० सं०/22/11/2012
पोलैंड की इस्मेना कारकोस्का ने मधेपुरा के अंशु
रस्तोगी से ब्याह क्या रचाया भारतीय संस्कृति का जादू अब इस्मेना के सर चढ़कर बोल
रहा है. कल बहू भोज के दौरान इस्मेना के बदले रूप को देखकर अतिथि दंग रह गए. लाल
साड़ी में इस्मेना बिलकुल ही एक सुन्दर भारतीय नारी की तरह दिख रही थी. मांग में
सिन्दूर, हाथों में मेहंदी, माथे पर बिंदिया इस्मेना की सुंदरता में चार चाँद तो
लगा ही रहे थे, मेहमानों को हाथ जोड़कर नमस्ते कहना भी यह विदेशी बाला भूल नहीं रही
थी. लोगों की हैरत तब और बढ़ गयी जब इस्मेना कारकोस्का ने पति अंशु के साथ सास-ससुर
और गुरुओं के चरण स्पर्श किये और उनका आशीर्वाद लिया. यहाँ निश्चय ही भारतीय
संस्कृति की ताकत दिखी जिसको अपनाने में एक विदेशी लड़की को मुश्किल से दो-चार दिन
लगे. सास-ससुर और परिवार के लोग जहाँ विदेश से आई सुसंस्कृत बहू के स्वभाव को देख
फूले नहीं समा रहे थे वहीँ इस्मेना के चेहरे की खिलखिलाहट कह रही थी मानो भारत के
अंशु से दिल हारकर उसने सारा जहां जीत लिया हो.
भारतीय संस्कृति में रम गयी पोलैंड की इस्मेना मधेपुरा आकर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 22, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 22, 2012
Rating:

No comments: