डाक कर्मियों की हड़ताल से लोग हो रहे परेशान

संवाददाता/22/10/2012
अखिल भारतीय डाक अतिरिक्त विभागीय कर्मचारी ग्रामीण डाक सेवक संघ सहरसा के अनिश्चितकालीन हड़ताल से आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन अतिरिक्त डाक कर्मचारियों की सात मांगें हैं जिनमें ये अपने को नियमित करने की मांग के अलावे ये अपने स्टेटस बोनस आदि में सुधार की मांग पर अड़े हुए हैं. हडताली कर्मचारियों ने बताया कि यदि उनकी मागों पर उच्चाधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो उनका हड़ताल और भी उग्र रूप धारण करेगा.
            उधर हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पोस्ट ऑफिस से वापस निराश लौट रहे सुरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि उनकी लड़की का एडमिट कार्ड आने वाला था पर पोस्ट ऑफिस की हड़ताल की वजह से नहीं आ सका. वहीं वहीं अग्रवाल आयरन स्टोर के प्रमोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि उनका एक पैन कार्ड इस हड़ताल की वजह से फंसा हुआ है.
डाक कर्मियों की हड़ताल से लोग हो रहे परेशान डाक कर्मियों की हड़ताल से लोग हो रहे परेशान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 22, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.