एसपी का दावते इफ्तार: रोजेदारों ने कहा क़ानून-व्यवस्था हुआ है कायम

संवाददाता/19 अगस्त 2012
रमजान के पाक महीने के आख़िरी जुमे पर आज शाम पुलिस अधीक्षक के द्वारा दी गयी इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्यां में रोजेदारों तथा गैर-रोजेदारों ने भाग लिया.जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह की उपस्थिति में मस्जिद के पास के उर्दू मध्य विद्यालय में आयोजित इस इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने पुलिस अधीक्षक के कार्यों की सराहना की और उन्हें बधाई दी. उनका कहना था कि पुलिस अधीक्षक का यह कदम जिले में सदभाव पूर्ण वातावरण बनाये रखने में अहम है. लोगों का ये भी कहना था कि लगातार गश्ती और जिले में क़ानून व्यवस्था में आई सुधार के कारण जिले में पेशेवर अपराधियों का मनोबल टूटा है.
    इस भव्य इफ्तार पार्टी में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अलावे सदर डीएसपी विजय कुमार, थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, नगर परिषद् के उपाध्यक्ष रामकृष्ण यादव, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव के अलावे शहर के कई गणमान्य लोग तथा सैंकडों रोजेदारों ने भाग लिया.
एसपी का दावते इफ्तार: रोजेदारों ने कहा क़ानून-व्यवस्था हुआ है कायम एसपी का दावते इफ्तार: रोजेदारों ने कहा क़ानून-व्यवस्था हुआ है कायम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 19, 2012 Rating: 5

2 comments:

  1. abhi tak iftar party netaon ke yahan hoti thi ab police kaptan ke ghar bhi hone lagi...acha toh kaptan sahab janta se milna julna chahte hain isiliye iftar party karte hain,,hamein intezar rahega jab kaptan sahab apne ghar par christmas party denge ya navratra ke vratiyon ka vrat turwainge

    ReplyDelete
  2. पुलिस अधीक्षक का यह कदम जिले में सदभाव पूर्ण वातावरण बनाये रखने में अहम है.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.