श्वेत कमल उर्फ बौआ बने योजना समिति के सदस्य

सभागार में हुआ चुनाव
संवाददाता/27 जुलाई 2012
जिला समाहरणालय के सभागार में आज जिला योजना समिति के सदस्य के एक पद के लिए चुनाव भारी गहमा-गहमी में संपन्न हुआ, जिसमें मुरलीगंज के वार्ड पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ को भारी मतों से योजना समिति का सदस्य चुन लिया गया. बौआ को कुल पड़े 41  मतों में से 28 मत प्राप्त हुए, जबकि एकमात्र प्रतिद्वन्दी मधेपुरा की वार्ड पार्षद विनीता भारती को मात्र 11  मत प्राप्त हुए.दो मत रद्द घोषित किये गए.
श्वेत कमल
मालूम हो कि योजना समिति के सदस्य पद के एक पद का चुनाव नगर निकायों के सदस्यों के द्वारा किया जाता है.आज जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता राकेह कुमार तथा एसडीओ संजय कुमार निराला की देखरेख में हुए इस चुनाव में मधेपुरा नगर परिषद् तथा मुरलीगंज नगर पंचायत के सभी सदस्यों ने भाग लिया था.योजना समिति के सदस्य बनने के बाद अब श्वेत कमल उर्फ बौआ जिले की योजना में जिलाधिकारी, मंत्री, विधायक आदि के साथ बैठक में महत्वपूर्ण योगदान कर सकेंगे.
श्वेत कमल उर्फ बौआ बने योजना समिति के सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ बने योजना समिति के सदस्य Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 27, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.