जनांदोलन नहीं चला तो सरकार कुंभकरणी नींद से नहीं जागेगी

संजय कुमार/११ दिसंबर २०११
मिड्ल स्कूल मुरलीगंज के प्रांगण में कोसी जनसंवाद यात्रा का समापन समारोह का आयोजन किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में रमण मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि कुसहा त्रासदी के बाद बिहार सरकार ने पुनर्वास के लिए करोड़ों रूपये कर्ज लिए लेकिन पुनर्वास कार्यक्रम धरातल पर देखने को कहीं नहीं मिला.उन्होंने यहाँ त्रासदी से प्रभावित जिले में जनांदोलन चलाने की आवश्यकता पर जनता का ध्यान केंद्रित किया और कहा कि जब तक जनांदोलन नहीं चलेगा यहाँ की सरकार कुम्भकर्णी नींद से नहीं जागेगी.राजस्थान की तरह यहाँ भी जनांदोलन चलाने की आवश्यकता है.
   मालूम हो कि कोसी विकास संघर्ष समिति एवं कोसी नवनिर्माण मंच, संबद्ध जन आंदोलन का राष्ट्रीय समन्वय के संयुक्त तत्वाधान में ०७ दिसंबर से १० दिसंबर २०११ तक बीरपुर(सुपौल) से बिहारीगंज(मधेपुरा) तक कोसी जनसंवाद यात्रा का आयोजन किया गया.
जनांदोलन नहीं चला तो सरकार कुंभकरणी नींद से नहीं जागेगी जनांदोलन नहीं चला तो सरकार कुंभकरणी नींद से नहीं जागेगी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 12, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.