दोस्त ने दोस्त की माँ से रचाई शादी,कोर्ट में मुकरा

अनीता और अनिल:कलंकित हुआ रिश्ता
संवाददाता/१५ अक्टूबर २०११
लोग कहते हैं घोर कलियुग आ चुका है जिसमें रिश्ते कलंकित हो रहे हैं.आज न्यायालय पहुंचा यह मामला अपने में काफी अजीब किस्म का है.रिश्तों को तार-तार करने वाले इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुरैनी थाना के चटनवां गाँव की अनीता देवी ने न्यायालय में एक मामला दर्ज कराया और आरोप लगाया कि गाँव के ही अनिल कुमार ने उससे शादी कर ली और शादी के कुछ ही दिनों बाद उसे छोड़ दिया और फिर अनिल के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की.यहाँ सबसे पहले ये बता देना उचित होगा कि अनीता की उम्र लगभग ४१ वर्ष और अनिल की उम्र मात्र १६ साल है और अनिल अनीता के बेटे सुखेन्द्र का दोस्त है.
     प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता की शादी पूर्व में भी हो चुकी थी और अनीता के अनुसार उसका पहला पति मर चुका है,जबकि अन्य लोगों का मानना है कि उसका पहला पति रामस्वरूप अभी भी दिल्ली में मजदूरी करता है और घर छोड़ चुका है.सूत्रों का मानना है कि अनीता के बेटे सुखेन्द्र का दोस्त अनिल जब अनीता के घर आने जाने लगा तो अनीता और अनिल के बीच नाजायज सम्बन्ध स्थापित हो गए.बकौल अनीता अनिल ने उससे सिंघेश्वर मंदिर में शादी कर ली और पत्नी बना कर रखने का वादा किया.पर हो न सका.दोनों के गाँव लौटते ही समाज के विरोध के कारण अनिल अनीता के साथ सम्बन्ध से मुकर गया.यहाँ तक कि अनिल के लोगों ने अनीता के साथ बुरी तरह मारपीट भी की.अनीता से यह पूछने पर कि अनिल तो उसके बेटे का दोस्त है और उम्र में भी बच्चे जैसा था,फिर उसने उससे क्यों शादी की?अनीता कहती है वह बच्चा नहीं है पूरी तरह सयाना है.उधर अनिल ने अनीता द्वारा उसपर लगाये सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह अनीता को सदा अपनी माँ के समान मानता आया है.अपनी दोस्त की माँ के साथ अवैध सम्बन्ध के बारे में वह सोच भी नहीं सकता है.अनिल आगे बताता है कि इस औरत ने पहले भी गांव में चार लोगों को फांस रखा है,और इस तरह के काम में वह माहिर है.
  आरोप प्रत्यारोप में सच्चाई जो भी हो,पर रिश्ते यहाँ दागदार तो हुए ही हैं,और पूरे जिले के लोग इस घटना की चटखारे लेकर चर्चा कर रहे हैं.
दोस्त ने दोस्त की माँ से रचाई शादी,कोर्ट में मुकरा दोस्त ने दोस्त की माँ से रचाई शादी,कोर्ट में मुकरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 15, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.