मिट्टी धंसने से तीन दबे,एक की हालत गंभीर

विकास समीर सिन्हा/२३ अक्टूबर २०११
अरार ओपी के अंतर्गत उत्तरबाड़ी टोला में नहर के बगल में मिट्टी काट रहे लोगों से साथ आज सुबह करीब सात बजे उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब अचानक मिटी का बड़ा सा भाग धंस गया और उसमे तीन लोग दब गए.बताया जाता है कि वहां इन तीनों के अलावे एक अन्य व्यक्ति भी था जिसके हल्ला करने पर ग्रामीण दौड़ कर गए और उन्हें मिट्टी के अंदर से
निकाला.हैरत की बात तो ये है कि तीनों घायल महिला ही थीं और इनमे तो एक रितुल कुमारी की उम्र दस वर्ष से नीचे है.बताया गया कि तीनों घायल में से दो महिलाएं सुनीता देवी,पति कैलाश मंडल तथा सुलेखा कुमारी, पिता शत्रुघ्न मंडल मिट्टी खोदने का काम कर रही थी,जबकि रितुल कुमारी,पिता शत्रुघ्न मंडल वहां मिट्टी ले जाने आयी थी.दुर्घटना के बाद इन घायलों को अस्पताल लाने में देर हो जाती पर मधेपुरा के जिला परिषद उपाध्यक्ष रणवीर कुमार ने तत्परता दिखाई और अपनी गाड़ी से महज एक घंटे के अंदर ही घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया.अस्पताल में घायलों के इलाज के दौरान अरार ओपी प्रभारी अशोक सिंह भी मौजूद थे.
    सिविल सर्जन परशुराम प्रसाद ने बताया कि एक घायल सुनीता देवी की हालत गंभीर है जबकि बाक़ी दो खतरे से बाहर है.
मिट्टी धंसने से तीन दबे,एक की हालत गंभीर मिट्टी धंसने से तीन दबे,एक की हालत गंभीर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 23, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.