धनतेरस आज,जिले में करोड़ों का मार्केट है सोने-चांदी का

राकेश सिंह/२४ अक्टूबर २०११
आज धनतेरस के अवसर पर मधेपुरा जिले में विभिन्न तरह के सामानों की बिक्री कई करोड़ रूपये की होने की सम्भावना है.बाजार में भीड़ बढनी शुरू हो गयी है.आज के दिन लोगों में नए सामान खरीदने की परम्परा है.इसी को देखते हुए जिले भर के दुकानदार आज के दिन खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.लोगों में सुबह दुकान खुलते ही बर्तन, सोना-चांदी, गाडियां,फर्नीचर,इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि खरीदने की होड़ लग चुकी है.बहुत से लोगों का मानना है कि चूंकि धनतेरस दीपावली से एक या दो दिन पहले मनाने की परंपरा है अत: इस अवसर पर सोना और चांदी खरीदना बहुत ही शुभ है.जिले के सभी बड़े और छोटे ज्वेलर्स ने सोने और चांदी के विभिन्न तरह सिक्के और जेवर इस अवसर पर दुकानों में सजा रखे हैं.

    धनतेरस पर सिक्के खरीदने की परम्परा शायद सदियों पुरानी है.बाजार में कई तरह के सिक्के लोगों के लिए उपलब्ध है.पुराना ऑरिजिनल विक्टोरिया और राजा के सिक्के प्रति भरी(एक भरी=११.६६४ ग्राम) कीमत ११५०-१२०० रू० है, जबकि इसके विकल्प में उसी वजन का उपरत्न इस बार करीब ७०० रू० में बाजार में उपलब्ध है.लक्ष्मी गणेश के सिक्के भी लोगों के बीच खूब प्रचलित हैं.शहर के विश्वसनीय दुकानों में से एक न्यू सोनी ज्वेलर्स के प्रो० मदनलाल सोनी कहते हैं कि हालांकि हमने अपने दुकान के नाम लिखे सिक्के भी लोगों के लिए रखे हैं,पर
लोगों को हमेशा ऑरिजिनल सिक्के ही खरीदने चाहिए,क्योंकि इसमें बनाई खर्च की बचत हो जाती है.कुछ लोग आज के दिन चांदी के बने नोट भी खरीदते हैं.१०० रू० के चांदी के नोट, जिसका वजन १०० ग्राम है,की कीमत ६१०० रू० है.
   कुल मिलाकर आज धनतेरस के दिन ही जिले भर में कई करोड़ रूपये के सोने और चांदी के सिक्के और जेवर के कारोबार का होना तय माना जा रहा है.
धनतेरस आज,जिले में करोड़ों का मार्केट है सोने-चांदी का धनतेरस आज,जिले में करोड़ों का मार्केट है सोने-चांदी का Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 24, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.