सड़ा दी गयी हजारों की दवाईयां

संवाददाता/२३ सितम्बर २०११
अनियमितता के ढेर पर चल रहा मधेपुरा सदर अस्पताल की ये कारगुजारी भी इसे बदहाली को दर्शाता है.इस अस्पताल में जहाँ मरीज दवा के लिए तरसते हैं,वहीं अस्पताल प्रशासन ने हजारों की दवाइयाँ रखकर सड़ा दी.जाहिर है अस्पताल प्रशासन की ये लापरवाही दर्शाता है कि यहाँ दवाईयों का कोई हिसाब किताब नहीं रहता है या फिर यदि हिसाब लिखा भी जाता है तो गलत ढंग से ही.वर्ना इन दवाईयों को सड़ी हुई दिखाकर प्रशासन खुद को फंसाना नहीं चाहेगा.सड़ाई गयी दवाइयों में कुछ दवाइयाँ काफी महंगी मिलने वाली भी दवाइयाँ है.इस बावत सदर अस्पताल के उपाधीक्षक गोविन्द प्रसाद तम्बाखूवाला भी मानते हैं कि ये दवाईयां २००८ के बाढ़ के बाद ही आया था और इसमें जो बच गया और एक्सपाइर हो गया उसे फेंक दिया गया है.
सड़ा दी गयी हजारों की दवाईयां सड़ा दी गयी हजारों की दवाईयां Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 23, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.