एनएच 107 के उड़ रहे परखच्चे:ग्रामीण करा रहे अपने बूते मरम्मत

रूद्र ना० यादव/०४ सितम्बर २०११
मधेपुरा-मुरलीगंज के बीच का एनएच १०७.सड़क बनने के तीन महीने के बाद ही सड़क का टूटना आराम्भ हो गया था.जाहिर सी बात है इस रोड को बनाने में एक बड़ी राशि खर्च ही गयी थी.पर इस सड़क का कार्य इतना गुणवत्ता विहीन हुआ कि इसे देखकर ऐसा ही लगता है कि इस सड़क पर दस-पन्द्रह साल से कोई काम हुआ ही नहीं.स्थानीय लोग समेत सभी वाहनों को इस सड़क से चलने में अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.जान जोखिम में डाल कर अब लोग यात्रा कर रहे हैं.काम कराने वाले ठेकेदार और अधिकारी लूट कर चलते बने हैं.बिहार सरकार का कोई अधिकारी इस पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.उनका सीधा कहना है कि ये सड़क भारत सरकार की है.रोड के परखच्चे रोज ही उड़ रहे हैं,और इसे अब देखने वाला कोई नहीं है.हालात इस कदर बदतर होते जा रहे हैं कि अब इसपर हो रहे दुर्घटना को देखकर अगल बगल के लोग अब खुद के खर्चे पर इसकी जगह जगह मरम्मत करने के लिए लाचार हो रहे हैं.जीतपुर बाजार के पास तो लोगों ने इस सड़क का मरम्मत करवा कर इसे कामचलाऊ बना लिया है पर जहाँ पूरी सड़क का ही जब ये हाल है तो लोग कहाँ-कहाँ इसे ठीक करवा सकेंगे?
एनएच 107 के उड़ रहे परखच्चे:ग्रामीण करा रहे अपने बूते मरम्मत एनएच 107 के उड़ रहे परखच्चे:ग्रामीण करा रहे अपने बूते मरम्मत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 04, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.