महादलित टोले में भी लहराएगा तिरंगा

रूद्र ना० यादव|१३ अगस्त २०११
नाली पर जिंदगी बसर करने और टूटे फूटे घरों में रहने वाले महादलित टोलों में इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर ख़ासा उत्साह देखते ही बनता है.सरकार ने सभी महादलित टोलों में १५ अगस्त को तिरंगा फहराने की व्यवस्था कर दी है.सभी टोलों में झंडा फहराने का स्थान तथा झंडा फहराने वाले महादलित बुजुर्ग व्यक्तियों की पहचान कर ली गयी है.साथ ही झंडे फहराने के समय उपस्थित रहने वाले पदाधिकारी को भी चिन्हित कर उक्त टोलों में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
   महादलित खुश हैं कि आजादी के बाद पहली बार उन्हें राज्य सरकार से फहराने हेतु झंडा मिला है.वे इसे एक बहुत बड़ा सम्मान मान रहे हैं.टोले की महिलायें और बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और उस वक्त गए जाने वाले राष्ट्रीय गान का भी अभ्यास इन टोलों में किया जा रहा है.मधेपुरा के महादलित बस्ती के रामजी सदा कहते हैं नीतीस बाबू से हमरा और के जेतना इज्जत मिलले ,ओतना हम जिनगी में कहियो नै सोचलीय रहै, एहन मुख्यमंत्री बिहार के मिलले हन जे पांच साल और रैह जेते त हमरा सब के सब दुःख दूर भे जते.
   रामजी सदा की बात बहुत हद तक सही है कि सरकार तो कई बने पर इन बस्तियों की ओर नेताओं ने सिर्फ वोट के लिए ही रूख किया.और अब राज्य सरकार यदि इन्हें बराबर का सम्मान दिलाने का प्रयास कर रही है तो इनके द्वारा नीतीस की जयजयकार लाजिमी ही है.
महादलित टोले में भी लहराएगा तिरंगा महादलित टोले में भी लहराएगा तिरंगा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 13, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.