कल चाँद के दीदार होने के बाद आज पूरे जिले में ईद धूमधाम से मनाई जा रही है.मधेपुरा की जामा मस्जिद में आज सुबह ९ बजे ईद की विशेष नमाज अदा की गयी.आज सुबह से ही जिले भर में ईद का उत्साह देखते बनता है.नए-नए कपड़े पहन कर बच्चे-जवान-बूढ़े सभी ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिल रहे हैं.इस अवसर पर आज मधेपुरा के विधायक प्रो० चंद्रशेखर भी मधेपुरा जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम भाईयों से गले मिलते
रहे.व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी शाहिद अख्तर ने बताया कि एक तरफ मुसलामानों को ईद की खुशी होती है तो दूसरी तरफ इस बात का मलाल भी होता है कि इतनी बरकत बौर फजीलतों का दिन कितनी जल्दी बीत गया.इस दिन कोशिश यही रहती है कि दूर के भी रिश्तेदार एक जगह इकठ्ठा होकर इस त्यौहार को साथ साथ मनावें.कहा जाता है कि यह त्यौहार खुद में तमान सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को समेटे हुए है.सिवईयों के लच्छे में लिपटी मुहब्बत की मिठास इसे एक मुकम्मल पर्व बनाती हैं.जकात और फितरे के प्रावधान से गरीब लोगों की ईद भी मन जाती है.
रहे.व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी शाहिद अख्तर ने बताया कि एक तरफ मुसलामानों को ईद की खुशी होती है तो दूसरी तरफ इस बात का मलाल भी होता है कि इतनी बरकत बौर फजीलतों का दिन कितनी जल्दी बीत गया.इस दिन कोशिश यही रहती है कि दूर के भी रिश्तेदार एक जगह इकठ्ठा होकर इस त्यौहार को साथ साथ मनावें.कहा जाता है कि यह त्यौहार खुद में तमान सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को समेटे हुए है.सिवईयों के लच्छे में लिपटी मुहब्बत की मिठास इसे एक मुकम्मल पर्व बनाती हैं.जकात और फितरे के प्रावधान से गरीब लोगों की ईद भी मन जाती है. मधेपुरा टाइम्स की ओर से सभी पाठकों को ईद मुबारक.
धूमधाम से जिले में मनाई जा रही ईद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2011
Rating:

No comments: