'बाबा'गिरी से हिला मधेपुरा

राकेश सिंह/०२ मार्च २०११ 
बाबा भोले के भक्तों के उत्साह से आज पूरा मधेपुरा रंगा  दिखा.शाम में जब शहर के विभिन्न शिवमंदिर से बाबा की बारात शहर में निकली तो लगा कि मधेपुरा ठहर सा गया हो.पूरे शहर से तीन शिवमंदिरों से निकली बारातों की गूँज शहर के अलग-अलग इलाकों में सुनाई दे रही थी.गदा,लाठी आदि के साथ बाबा भक्तों के नाच और गाने के सामने सलमान और गोविंदा के नाच भी आज फीके पड़ गए थे.शिव का रूप धारण किये ऊँची सवारी पर बैठे 'बाबाओं' ने लोगों का मन मोह लिया.मंडल कारा, मधेपुरा शिवमंदिर, बाहेती
परिवार के नर्मदेश्वरनाथ मंदिर और पुरानी कचहरी के पास के पलकेश्वरनाथ मंदिर की बारात अलग-अलग निकली थी,और इन मंदिरों को भी आज अभूतपूर्व ढंग से सजाया गया था.डीजे की रोशनी और धुन पर बाबा भक्तों ने इतना नाचा कि बहुतों को मामूली  चोटें भी आईं.पर परवाह किसे था,आज भगवान की ही बारात में जा रहे हैं अगर कुछ होता भी है तो बाबा ही ठीक करेंगे.जो भी हो,बाबागिरी से आज पूरा मधेपुरा हिला हुआ दिखा भले ही राहगीरों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा हो.हाँ,एक बात और,बाबा के भक्तों ने आज बाबा की बारात के अवसर पर भांग,गांजा और दारू का भी सेवन खूब किया.
इस  खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
'बाबा'गिरी से हिला मधेपुरा 'बाबा'गिरी से हिला मधेपुरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 02, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.