खुर्दा महोत्सव: कुश्ती दंगल का सांसद पप्पू यादव ने किया उद्घाटन, 18 जोड़ी पहलवानों ने दिखाया दम

कुमारखंड प्रखंड के इसराइन खुर्दा पंचायत में आयोजित खुर्दा महोत्सव के तहत गुरुवार को दोपहर दो बजे से शुरू हुई दो दिवसीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद सांसद ने सभी महिला व पुरुष पहलवानों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।

पहले दिन महिला पहलवानों का दबदबा देखने को मिला। यूपी की शिवांगी और आराध्या सिंह के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में आराध्या ने दो मिनट में जीत हासिल की। वहीं सालू (कानपुर) बनाम रचना कुमारी (नंदीपुर) के बीच हुई भिड़ंत में रचना ने शानदार पटखनी देकर बाजी मारी। दिल्ली की कल्पना कुमारी और यूपी की नंदिता कुमारी ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

राष्ट्रीय व राज्य स्तर के पहलवानों ने आजमाए दांव-पेंच

प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र, यूपी, बनारस, गाजीपुर, कानपुर, गोरखपुर समेत कई राज्यों और अखाड़ों के 18 जोड़ी पुरुष और महिला पहलवानों ने भाग लिया। गाजीपुर के मंटू कुमार और बनारस के राशिद के बीच हुए मुकाबले में राशिद ने तीन मिनट में जीत दर्ज की। नेपाल के कमलेश कुमार ने बलिया के अरविंद कुमार को एक मिनट में पटखनी देकर हराया। कई मुकाबले बराबरी पर भी छूटे, लेकिन दर्शकों ने सभी पहलवानों का हौसला बढ़ाया।

दंगल में उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

अखाड़े में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के रेफरी विक्रम सोनकार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना अध्यक्ष रंजन कुमार व दर्जनों पुलिसकर्मी तैनात रहे।

मेला परिसर में झूला, मौत का कुआं, मिठाई व सिंगार-प्रसाधन की दुकानों पर भीड़ जुटी रही। उद्घोषक के रूप में कृष्णदेव कुमार ने पूरे आयोजन को जीवंत बनाए रखा।

मंच पर मौजूद रहे कई गणमान्य

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, जदिया पंचायत के पूर्व मुखिया श्याम यादव, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, विनोद यादव, मनोज यादव, दुखमोचन यादव, गुड्डू यादव, राजीव बबलू, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, मुखिया प्रतिनिधि तेज नारायण यादव, गौरव कुमार सहित हजारों खेल प्रेमी उपस्थित रहे.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

खुर्दा महोत्सव: कुश्ती दंगल का सांसद पप्पू यादव ने किया उद्घाटन, 18 जोड़ी पहलवानों ने दिखाया दम खुर्दा महोत्सव: कुश्ती दंगल का सांसद पप्पू यादव ने किया उद्घाटन, 18 जोड़ी पहलवानों ने दिखाया दम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 03, 2025 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.