मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज || दुर्गा पूजा को लेकर मधेपुरा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जिला प्रशासन की ओर से जहां फ्लैग मार्च निकाला गया वही विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम एसपी ने जिले के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने पूजा समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और
फ्लैग मार्च के दौरान डीएम ने विभिन्न दुर्गा मंदिर में पूजा समिति के सदस्यों से मुलाकात की.उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना, भीड़ नियंत्रण के लिए कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करना और सुरक्षा मानकों का पालन करना आवश्यक है.
डीएम ने कहा कि प्रशासन लगातार पूजा पंडालों का निरीक्षण कर रहा है और तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। वहीं एसपी ने भरोसा दिलाया कि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को हर स्तर पर मजबूत किया गया है.
इस दौरान उदाकिशुनगंज एसडीएम पंकज कुमार घोष सहित जिले और अनुमंडल स्तर के अधिकारी मौजूद थे.

No comments: