कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अकीदत अदब व एहतराम के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाया।
बताया गया कि यह पर्व इस्लाम धर्म के अनुसार साल का पहला महीना माना जाता है। इस माह इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब के नाती (नवासे) ने अपना बलिदान (कुर्बानी) देकर इस्लाम धर्म के लिए शहीद हो गए थे। तब से मुस्लिम समुदाय के सभी लोग गम के साथ मुहर्रम का पर्व मनाते हैं। वहीं घर-घर कुरआन शरीफ की तिलावत नोवीं और दसवीं तारीख को मुस्लिम समुदाय के सभी लोग रोजा रखना, इबादत करना इनमें शुमार है।
प्रखंड के विभिन्न गांव मसलन टिकुलिया, विशनपुर बाजार, भतनी, चैनपुर, यदुआपट्टी, पुरैनी,पोखरियाल, मंगरवाड़ा, जोरावरगंज, रहमतगंज, रौता, भतनी, लक्ष्मीपुर भगवती, लक्ष्मीपुर चंडीस्थान, रामनगर महेश, घरदौल, ललकुड़िया आदि गांव में तजिया के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में युवाओं की टोली हाथ मे तिरंगा और देश भक्ति के जज्बे के साथ बुलंद आवाज में नारे-ए-तकबीर अल्लाह हो अकबर, हिंदुस्तान जिंदाबाद, या अली और या हुसैन के नारे से ढ़ोल नागारा के धुन पर पुरा वातावरण गूंजता रहा।
वहीं जुलूस में शामिल जंगीयों ने विभिन्न तरह के मनमोहक करतब की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। बाना, फरसा,तलवार, लाठी समेत एक से बढ़कर एक खिलाड़ी ने करतब दिखाया। मौके पर प्रखंड के सभी जगह पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद थे।
कुमारखंड श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी पंचायत के वार्ड 12 में सोमवार को ताजिया जुलूस के दौरान आठ साल के बच्चे की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मो फिरोज आलम के बेटे मो उस्मान के रूप में हुई है।
मौके पर बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायलट, सीओ आकांक्षा, कुमारखंड थानाध्यक्ष पंकज कुमार कुमार, श्रीनगर थानाध्यक्ष राधवेंद्र नारायण, बेलारी थानाध्यक्ष राजु कुमार,भतनी थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश समेत सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ काफी मुस्तैद थे ।
उधर कुमारखंड श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी पंचायत के वार्ड 12 में सोमवार को ताजिया जुलूस के दौरान आठ साल के बच्चे की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मो फिरोज आलम के बेटे मो उस्मान के रूप में हुई है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: