'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत प्रशांत किशोर ने आलमनगर में जनसभा को किया संबोधित

मधेपुरा जिले के  आलमनगर के पानी टंकी मेदान में बिहार बदलाव  यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा बिहार में भ्रष्टाचार से आम लोग परेशान हैं. अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे, लोग अब बदलाव चाहते हैं.

प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी साथ ही सभी बेरोजगार को 10 से 12 हजार का कम से कम रोजगार बिहार में ही दिया आयेगा ताकि उन्हें पलायन नहीं करना पड़े.

अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि वह यहां लोगों को जागरूक करने आए हैं, उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए। जनता इस बात से संतुष्ट है कि उसे पांच किलो अनाज, सिलेंडर और बिजली मिल रही है। लेकिन जनता यह नहीं सोचती कि उसके बच्चों को शिक्षा और रोजगार नहीं मिल रहा है।

-दिसबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी.

प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद आलमनगर, मधेपुरा के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।उन्होंने कहा कि लालू जी 30 साल बिहार को जंगल राज अपहरण लुट हत्या की सरकार चलाने का काम किया नीतिश कुमार सुसाशन के नाम पर 20 साल बिहार को बदहाल कर दिया लोग जात हिन्दू मुसलमान के नाम पर वोट देते ह अबकी बार जनता की सरकार बनायें अपने बच्चों के भविष्य एवं रोजगार के लिए वोट दें

राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।


चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष व पूर्व विधायक किशोर कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में बदलाव निश्चित है। लोग अब लालू और नीतीश से पूरी तरह ऊब चुके हैं। अब तक विकल्प के अभाव के कारण उन्हें NDA या महागठबंधन में से किसी एक को चुनना पड़ता था, लेकिन इस बार लोगों के पास जन सुराज का एक मज़बूत और ईमानदार विकल्प है। जन सुराज किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है, जन सुराज बिहार के उन करोड़ों लोगों की पार्टी है जो बिहार में बदलाव चाहते हैं।

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत प्रशांत किशोर ने आलमनगर में जनसभा को किया संबोधित 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत प्रशांत किशोर ने आलमनगर में जनसभा को किया संबोधित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.