इंटर कॉलेज खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए तैयारी शुरू

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद में सत्र 2025-26 में खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं सम्बद्ध कॉलेजों के खेल प्रभारी, पीटीआई एवं कॉलेज प्रतिनिधि के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ.(मो.) अबुल फजल ने की। कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने किया।

गत वर्ष के आयोजन को लेकर की गई समीक्षा

बैठक में गत वर्ष आयोजित अंतरमहाविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समीक्षा की गयीं एवं नई रणनीतियों के साथ वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर गहन विचार -विमर्श करते हुए कई आवश्यक निर्णय भी लिए गए। बैठक में मौजूद महाविद्यालयों के क्रीड़ा प्रभारी एवं पीटीआई के द्वारा कई अहम सुझाव भी दिये गए।

पिछले सत्र की उपलब्धियों पर भी चर्चा हुई

स्नातकोत्तर के एडमिशन में खेल, एनसीसी, एनएसएस और फाइन आर्ट्स कोटा लागू होने पर सभी खेल प्रभारी और पीटीआई ने हर्ष जताया और कहा कि इससे खेल एवं अन्य प्रतियोगिता में भागीदारी बढ़ेगी। वार्षिक खेल प्रतियोगिता शुरू किए जाने की भी सबने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर 33 साल के इतिहास में पहली बार पदक जीतने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया गया।

विचार-विमर्श के बाद कुछ नए निर्णय लिए गए।

इंटर कॉलेज के बेहतर आयोजन के लिए कॉलेज स्तर पर स्पोर्ट्स कमिटी के गठन के लिए कॉलेज पत्र दिया जाएगा। इस बार न्यूट्रल निर्णायक के साथ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। आयोजन में विशेषज्ञ की भी सहायता ली जाएगी। सत्र समाप्ति के बाद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करने पर भी विचार किया गया। पीटीआई की कमी को देखते हुए सम्बंधित महाविद्यालयों को खेल प्रभारी बनाने के लिए प्राचार्य को पत्र लिखे जाने पर विचार हुआ।

16 जुलाई को कुलपति की अध्यक्षता में होनी है वार्षिक बैठक

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद की वार्षिक बैठक 16 जुलाई का आयोजित होगी।खिलाड़ियों और कोच की फीस वृद्धि लगभग एक दशक पहले हुई थी। इस बैठक में इस पर भी विचार होगा। उत्तरी परिसर स्थित खेल मैदान को व्यवस्थित रूप देने के लिए भी प्रस्ताव पेश किया जाएगा। 

नामांकन के साथ ही विद्यार्थियों को खेल के लिए प्रेरित किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फजल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ- साथ खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने हेतु महाविद्यालय में नामांकन के बाद ही प्रेरित करने की आवश्यकता है।

AIU के नियमानुसार होगा आयोजन

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के उप निदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि इस बार हम लोग खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए वार्षिक कैलेंडर के साथ नियमावली भी जारी करेंगे। सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन AIU के नियमानुसार होगा। 

बैठक में सभी कॉलेजों के खेल प्रभारी और पीटीआई रहे मौजूद

बैठक में एनआईएस कोच डॉ. रामकृष्ण यादव, डॉ. अभय कुमार, डॉ. सुजीत वत्स, डॉ. रामनरेश पासवान, डॉ. संजीत कुमार, डॉ.अली अहमद मंसूरी, डॉ. प्रेम सुंदर प्रसाद, डॉ. विकास सिंह, अरुण कुमार महतो, अरमान अंसारी, नंदन भारती, प्रियरंजन कुमार, भानु यादव, प्रेम कुमार, नेहरू प्रसाद चौधरी, अजय अंकोला, अभिषेक आचार्य, सिंकू आनंद, दिनेश कुमार, अमित कुमार, ओम प्रकाश यादव, पीटीआई सह कार्यालय सहायक राकेश कुमार, मो.सईद सहित अन्य लोग मौजूद थे।


इंटर कॉलेज खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए तैयारी शुरू इंटर कॉलेज खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए तैयारी शुरू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 07, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.