मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 13 एवं 15 के बीचो-बीच आंगनबाड़ी केंद्र एवं पुस्तकालय होकर सर्वेश्वर बाबा मंदिर पथ तक जाने वाले आर डब्लू डी सड़क में जलजमाव वाले स्थल पर ईंट गिराने को लेकर भिड़े दो पार्षद. दोनों और से जमकर हुई मारपीट में चार घायल. दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन में कुल 22 लोगों के खिलाफ आलमनगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया.
आलमनगर नगर पंचायत में सड़कों पर जलजमाव के बीच ईंट गिराने को लेकर वार्ड 13 की पार्षद निशा मिश्रा और वार्ड 15 के पार्षद सूरज पटेल के बीच इस कदर विवाद बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर में इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों से 22 लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया गया है।
वार्ड पार्षद निशा मिश्रा का आरोप है कि बिना मेरी जानकारी के मेरे वार्ड में कार्य कराया जा रहा था, पूछने पर सीमावर्ती वार्ड के पार्षद व उनके समर्थकों ने हमला कर दिया जिसमें मेरे पति रिंटू मिश्रा को बुरी तरह मारपीट किया एवं हथियार दिखाकर जान से मार देने की धमकी दी. घटना के बाबत वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद निशा मिश्रा के द्वारा कल 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया।
वहीं वार्ड नंबर 15 के वार्ड पार्षद सूरज पटेल ने थाना में आवेदन देकर बताया के सड़क पर ईट का टुकड़ा गिरने के दौरान वार्ड पार्षद पति रिंटू मिश्रा के अलावा 11 लोग आ धमके और मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, जिसको लेकर वार्ड नंबर 15 के वार्ड पार्षद सूरज कुमार पटेल के द्वारा 12 लोगों के खिलाफ आलमनगर थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया.
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद निशा मिश्रा एवं वार्ड नंबर 15 के वार्ड पार्षद सूरज पटेल के द्वारा मारपीट को लेकर आवेदन दिया था. दोनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है एवं घटना को लेकर जांच की जा रही है।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

No comments: