सूचना मिलते ही भतनी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की गई। मृतक की मां ने बताया कि रोहित सिकरहटी स्थित पेट्रोल पंप के पास एक सब्जी दूकान में मजदूरी करता था। रविवार रात करीब 8 बजे वह पड़ोसी अनिल ठाकुर के साथ ई-रिक्शा पर बैठकर निकला था। सुबह सूचना मिली कि उसका शव भोकराहा में मिला है।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शव ई-रिक्शा के नीचे दबा हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। चालक अनिल ठाकुर फरार है। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। पीड़ित परिवार के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: