प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि मनुवादी विचारधारा हमेशा से समाज में नफरत फैलाने का काम करती रही है। उन्होंने राजद प्रवक्ता सारिका पासवान के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि देश की महिलाएं सदियों से अपमान और अन्याय का शिकार होती रही हैं। आज भी जब कोई महिला मुखर होकर अपनी बात रखती है, तो उस पर घिनौनी टिप्पणी की जाती है।
वहीं विधायक ने उक्त टिप्पणी करने वाले युवक आशुतोष को संस्कारहीन और अल्पबुद्धि बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों का इलाज कांके के पागलखाने में होना चाहिए। उनके भीतर मनुवादी और सामंतवादी सोच भरी है। अगर शासन-प्रशासन में थोड़ी भी ईमानदारी और संवेदनशीलता बची है, तो ऐसे तत्वों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार से किसी ठोस कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती है। प्रशासनिक तंत्र भ्रष्टाचार, बेईमानी और अफसरशाही से ग्रस्त है। उन्होंने दो टूक कहा कि सारिका पासवान का अपमान केवल एक महिला का नहीं है बल्कि संपूर्ण नारी शक्ति का अपमान है। राजद इसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगी और हर मंच से इसका जवाब जरूर देगी। इतना नहीं उन्होंने कहा कि सरकार अगर तत्काल ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं करती है तो राजद उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 28, 2025
Rating:


No comments: