नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में तान्या कुमारी के पुनः योगदान पर किया स्वागत

नगर परिषद, मधेपुरा के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में तान्या कुमारी के पुनः योगदान देने के उपरांत समाजसेवी आलोक कुमार यादव, पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी, व्यवसायी घनश्याम यादव आदि ने बुके देकर उनका स्वागत किया। 

मौके पर समाजसेवी आलोक कुमार यादव ने कहा कि तान्या कुमारी के पुनः कार्यपालक पदाधिकारी बनाये जाने से आमजनों में काफी हर्ष है, उन्होंने कहा कि तान्या कुमारी के देख-रेख में शहर का चौमुखी विकास होगा। जो भी काम अधूरे थे उन्हें पूरा किया जाएगा। 

पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में तान्या कुमारी का कार्यकाल काफी सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने मधेपुरा शहर को साफ-स्वच्छ एवम सुंदर बनाने के लिए कई विकास के कार्य  की। इनके जाने के बाद कई कार्य आधे-अधूरे पड़े थे जो अब ससमय पूरा हो पायेगा। पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी महोदया काफी सुलझी हुई पदाधिकारी हैं, जिनके दिशा-निर्देश व देख-रेख में शहर के विकास को गति मिलेगी। इनके पुनः कार्यपालक पदाधिकारी बनाये जाने से आमजनों में खुशी का माहौल है। 

पदभार ग्रहण करने के बाद तान्या कुमारी ने कही कि जल्द से जल्द आपसी सामंजस्य से शहर की मूलभूत समस्याओं का निदान किया जाएगा।

नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में तान्या कुमारी के पुनः योगदान पर किया स्वागत नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में तान्या कुमारी के पुनः योगदान पर किया स्वागत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 15, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.