इस संबंध में मृतक युवक के पिता ने आवेदन देकर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इस संबंध में मृतक के पिता पुरैनी प्रखंड के वासुदेवपुर वार्ड 4 निवासी लक्ष्मीकांत चौधरी ने दिए गए आवेदन में कहा है कि उनके पुत्र अजीत कुमार चौधरी (35) प्लांट जीन मक्का कंपनी में फिल्ड असिस्टेंट का काम करते थे और अपने कंपनी के कामों के सिलसिले में ही कुमारखंड पंचायत के रामगंज गांव की ओर गए हुए थे। शाम करीब पांच बजे जब उनका लड़का रामगंज से कुमारखंड की ओर लौट रहे थे तो सुरहा चाप स्थित खेदन महाराज स्थान के समीप पहुंचने पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दिया। एक गोली बायां आंख के बगल और बायां पंजरा में लगी और कुमारखंड अस्पताल में डाक्टर द्वारा रेफर करने के बाद जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के पिता द्वारा दिए गए आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की समुचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी | मधेपुरा टाइम्स)

No comments: