राज्य के आम लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराने के उद्येश्य से सूबे की सरकार निरंतर चिकित्सीय सुविधाओं का विकास भी कर रही है। इस कड़ी में आज मधेपुरा सदर अस्पताल परिसर में 34.47 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 100 बेड के मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया गया. साथ हीं 5.75 करोड़ की लागत से उदाकिशुनगंज मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, ग्रामीण विकास सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत, जदयू विधायक निरंजन मेहता सहित अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मधेपुरा जिला के सदर अस्पताल में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्येश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला अस्पताल मधेपुरा को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित कर तत्काल 100 बेड के आपातकालीन विभाग एवं प्रशासनिक विभाग का निर्माण करने का निर्णय लिया गया, जिससे मधेपुरा की जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी । इस परियोजना का निर्माण IPHS (Indian Public Health Standards) के मापदंडों के आधार पर कुल 34.47 करोड़ की लागत से 1,44,000 वर्गफीट में कराया गया है। इस परियोजना के भवन का संरचना नेशनल बिल्डिंग कोड के मापदंडों के आधार पर फायर फाइटिंग / फायर अलार्म प्रणाली सहित निर्माण कराया गया है।
आपातकालीन विभाग के भवन में कुल 100 बेड की क्षमता (G+7) भवन एवं 10 बेड आयुष वार्ड, 08 बेड ICU क्षमता है। भवन में Emergency सुविधा, OT, X-RY रूम, MRI रूम, CT Scan रूम एवं OPD consultant रूम की व्यवस्था भी है। साथ ही OT एवं ICU complex तथा प्राइवेट वार्ड, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, जनरल वार्ड, लॉन्ड्री, योग स्थल की भी व्यवस्था है। भवन में कुल दो Lift, Medical Gas Pipeline system, नर्स कॉल सिस्टम, फायर सिस्टम तथा STP- ETP एवं HVAC की आदि व्यवस्था है। साथ ही सदर अस्पताल मधेपुरा को प्रशासनिक भवन भी समर्पित किया जा रहा है, जिसमें किचन, कैंटीन, कनफेरेंस रूम, CS Office, एक Lift, CMO कार्यालय, ड्रगकंट्रोलर कार्यालय एवं अन्य कार्यालय का निर्माण कराया गया है, जिससे अस्पताल सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा।
इसके अतिरिक्त वर्तमान में मधेपुरा जिला में कई परियोजना प्रगति पर है। वहीं वैश्विक महामारी कोविड 19 से लड़ने के क्रम में जिला के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 बेड के प्री फैव वार्ड एवं Medical Gas Pipeline system अधिष्ठापन का कार्य भी कराया गया है।
वहीं अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडे ने कहा कि आतंकी देश पाकिस्तान के खिलाफ आपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, बल्कि स्थगित हुआ है। यदि आगे पाकिस्तान ने कोई हिमाकत की तो उसे इससे भी बड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी। भारत की सेना ने पाकिस्तान को तगड़ा जवाब दिया और बदला लिया। उन्होंने कहा कि आतंकियों के सभी ठिकानों को भारत की सेना ने नेस्तनाबूद कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीएम ने सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी और सेना की कार्रवाही के बाद पाकिस्तान आत्मसमर्पण की मुद्रा में आ गया और पाकिस्तान की सेना ने खबर भेजी हम युद्ध नहीं चाहते हैं और युद्ध विराम कर दीजिए।
उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो दस लाख रोजगार देने वादा किया था हम उसके लिए काम कर रहे हैं। हम लोगों ने यह संकल्प लिया है कि 10 लाख नहीं बल्कि 12 लाख रोजगार देकर जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे। उन्होंने कहा कि जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही है, जरूरत पड़ी तो हम इसके लिए कठोर कदम भी उठाएंगे।
मौके पर डीएम तरनजोत सिंह, एसपी डॉ संदीप सिंह, सिविल सर्जन, डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, एएसपी प्रवेंद्र भारती, डीपीएम प्रिंस कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, OSD पंकज कुमार घोष तथा अन्य अधिकारी व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जदयू नेता रमेश ऋषिदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक यादव, भाजपा नेता आभाष आनंद झा, राहुल यादव, स्वदेश कुमार समेत अन्य कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मंच संचालिका शशि प्रभा जायसवाल ने किया.

No comments: