मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस, श्रमिकों को लेबर कार्ड का वितरण

आज 1 मई को श्रम अधीक्षक कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि अविनाश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधेपुरा एवं रमन कुमार सिंह, श्रम अधीक्षक मधेपुरा द्वारा प्रवीण प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, चौसा, रंजन कुमार सिन्हा, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी पुरैनी, चंदन पासवान, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी, मधेपुरा, सुश्री कुमारी शैलजा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मुरलीगंज की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर विधिवत समारोह का उद्घाटन किया गया.

तत्पश्चात कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया. मुख्य अतिथि द्वारा श्रमिकों को संबोधित किया गया. उन्होंने मेहनतकश श्रमिकों द्वारा देश की उन्नति समृद्धि तथा खुशहाली में दिए गए योगदान के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

इस समारोह में श्रमिकों को लेबर कार्ड मुख्य अतिथि द्वारा विवरण वितरण किया गया. श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं संबंधित चेक लाभार्थी को श्रम अधीक्षक द्वारा वितरण किया गया. श्रम अधीक्षक श्री सिंह ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें और यदि कोई बिचौलिया उन्हें संपर्क करता है तो उसकी सूचना अभिलंब श्रम अधीक्षक कार्यालय को दें.

मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस, श्रमिकों को लेबर कार्ड का वितरण मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस, श्रमिकों को लेबर कार्ड का वितरण  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 01, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.