डॉ. भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगा एक दिवसीय शिविर

मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड के रामपुर लाही पंचायत के वार्ड-9 बातर टोला में गुरुवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर लगा। शिविर में 22 विभागों को आना था। लेकिन सिर्फ 14 विभागों के कर्मी ही पहुंचे। ग्रामीण कार्य विभाग, जीविका, पीएम सुरक्षा, पीएम जन-धन योजना, आयुष्मान कार्ड, आवास योजना, ई-श्रम कार्ड और हर घर नल जल योजना के कर्मी नहीं आए।

शिविर में मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सड़क और नाला जैसी समस्याओं के समाधान के लिए काउंटर लगाए गए थे। सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति के उत्थान के लिए यह अभियान चला रही है। बताया गया कि शिविर में सिर्फ कागजी खानापूर्ति की गई।

मुखिया पूजा पल्लवी ने बताया कि शिविर महादलित टोला में लगाया गया। यहां सबसे ज्यादा भीड़ भूमिहीन परिवारों की रही। आवास योजना के सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि पंचायत में सर्वे का काम जारी है। मौके पर शिविर प्रभारी रजनीश कुमार, पंचायत सचिव पंकज कुमार, राहुल कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष पारसमणी आजाद, वार्ड सदस्य कलानंद सिंह, उपमुखिया कुंदन आदि उपस्थित थे.

डॉ. भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगा एक दिवसीय शिविर डॉ. भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगा एक दिवसीय शिविर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 30, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.