INTUC के 78वें स्थापना दिवस पर एकदिवसीय परिचर्चा का आयोजन

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर मधेपुरा जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय परिचर्चा न्याय सुरक्षा और सम्मान बदलत श्रम बाजार में श्रमिकों के अधिकार चुनौतियां और यूनियन की भूमिका के विषय पर एकदिवसीय परिचर्चा का आयोजन मधेपुरा के नील एंड फैमिली होटल के सभागार में की गई. जिसकी अध्यक्षता इंटक जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि सफल राष्ट्र के निर्माण में मजदूर की अहम भूमिका है. बिना मजदूर को वाजिब हक दिए हुए के सबल राष्ट्र का सपना देखना बेमानी होगा.

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक)- Indian National Trade Union Congress के केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसर कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा किआज हम सब यहाँ  राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) के स्थापना दिवस के अवसर पर एकत्र हुए हैं. यह सिर्फ एक संगठन का उत्सव नहीं, बल्कि श्रमिक चेतना, अधिकार और सम्मान की लड़ाई का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मधेपुरा के हर उस श्रमिक भाई-बहन को नमन करता हूँ, जो कठिन परिस्थितियों में भी परिश्रम करते हैं, लेकिन जिनकी आवाज़ अक्सर अनसुनी रह जाती है। मधेपुरा, सामाजिक आंदोलनों का गढ़ रहा है, आज भी कृषि आधारित अर्थव्यवस्था और असंगठित मजदूरी पर निर्भर है। यहाँ के श्रमिकों को ना केवल न्यूनतम वेतन की गारंटी चाहिए, बल्कि सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, और सम्मान का अधिकार भी चाहिए। यहां असंगठित श्रमिकों के लिए प्रवास (Migration) एक गंभीर और प्रासंगिक मुद्दा है स्थानीय स्तर पर उद्योग नहीं लगाने के कारण यह इलाका लेबर सप्लायर हब के तौर पर जाना जाता है। INTUC की भूमिका ऐसे समय में और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है, जब मनरेगा में नियमित भुगतान की समस्या हो, जब प्रवास मज़दूरी यहाँ की नियति बन गई हो, जब छोटे कामगार और महिला श्रमिक बिना पहचान व लाभ के कार्यरत हों, निर्माण श्रमिकों के लिए बोर्ड की योजनाओं में श्रम विभाग के अधिकारियो द्वारा संपोषित दलालों द्वारा व्यापक लूट हो और सामाजिक सुरक्षा योजना मे जान बुझ कर देरी की जा रही हो. हमारा लक्ष्य केवल विरोध करना नहीं, संवाद करना और समाधान की दिशा में बढ़ना है। हमें INTUC को मधेपुरा के गांव-गांव तक ले जाना होगा, ताकि हर श्रमिक को उसके अधिकार की जानकारी मिल सके और वह अकेला न महसूस करे।

कहा कि आज की यह गोष्ठी एक नई शुरुआत हो सकती है, पंचायत स्तर पर यूनियन की शाखाएँ, श्रमिक पहचान पंजीकरण अभियान और कौशल विकास से लेकर स्वरोज़गार तक की पहल की.

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर तारानंद सदा ने कहा कि हमें मजदूर के हक हुकुम के लिए निरंतर लड़ाई लड़नी पड़ेगी. 

मौके पर जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव, मुरलीगंज प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुमित कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर चौधरी, कुमारखंड प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, गरीब मंडल, बेबी देवी, पूनम देवी, कंचन देवी, फूलचंद पासवान, रितेश कुमार, रेखा देवी, जयशंकर कुमार, दशरथ पासवान, अखिलेश कुमार, मिथिलेश पासवान, इंदु कुमारी आदि उपस्थित थे जबकि सभा का संचालन युवा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन रणविजय कुमार ने किया.

(नि. सं.)

INTUC के 78वें स्थापना दिवस पर एकदिवसीय परिचर्चा का आयोजन INTUC के 78वें स्थापना दिवस पर एकदिवसीय परिचर्चा का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 03, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.