मुरलीगंज में हुआ रेमण्ड शोरूम का हुआ शुभारंभ

मुरलीगंज गोल बाजार में आज कपड़े के बहुत चर्चित ब्रांडेड कंपनी रेमण्ड का शोरूम उद्घाटन सुप्रसिद्ध व्यवसाय शिव प्रकाश गड़ोदिया द्वारा फीता काट कर दिया गया. 

शोरूम के बारे में जानकारी देते हुए रेमण्ड के शोरूम संचालक महेश गड़ोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते छ: दशक से भी अधिक समय से मुरलीगंज जैसे छोटे शहरों में गड़ोदिया फैशन के द्वारा लोगों को उचित कीमत पर ब्रांडेड कंपनियों की कपड़े उपलब्ध कराई जा रही है. 

बताया गया कि ग्राहकों की अत्यधिक मांग पर अब गड़ोदिया रिटेल इंडिया के बाद रेमण्ड का बड़ा शोरूम का शुभारंभ किया गया नए रेमण्ड स्टोर में सबसे बेहतरीन क्वालिटी जिनमें रेमंड रेडी टू वेयर, कलरप्लस, पार्क एवेन्यू और पार्क्स शामिल हैं। अपने उपभोक्ताओं को लक्ज़री अनुभव प्रदान करने के लिए रेमंड ने इस स्टोर में मेड टू मेजर (उपभोक्ताओं के नाप और पसंद के हिसाब से) कपड़ें सिलकर दिए जाने की सेवाएं भी मुहैया कराई जा रही है। 

इसके साथ ही कैज्युअल, वर्क वेयर और सेलिब्रेशन्स जैसे अलग-अलग मौकों के लिए बेहतरीन ढंग से डिज़ाइन किए गए, रेडी-टू-वेयर कपड़ें यहां उपलब्ध कराए गए हैं। कई अलग-अलग प्रकार के सूटिंग और शर्टिंग फैब्रिक, टेलर शर्ट्स, ट्राउज़र, सूट, जिसके लिए वह रेमण्ड की कस्टम टेलरिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। लुक को पूरा करने के लिए टाई, बेल्ट्स, कफ लिंक और पॉकेट स्क्वायर जैसी एक्सेसरीज़ की शानदार श्रेणी भी इस स्टोर में उपलब्ध है। साथ ही दूल्हे के लिए वेडिंग एक्सेसरीज़ की श्रेणी भी यहां खरीदी जा सकती है। फैशनेबल, शानदार और सबसे नए मेन्सवेयर की खरीदारी के लिए एक बेहतरीन शोरूम है। 

उद्घाटन के मौके पर बाबा दिनेश मिश्रा ने बताया कि शहर का यह प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान है जिससे कम से कम जिले भर के लोगों को सभी तरह के कपड़े उपलब्ध हो जाते हैं रेमण्ड शोरूम खुलने से जिले एवं आसपास के लोगों को अच्छे ब्रांडेड कपड़े की सुविधा भी उपलब्ध हो पाएगी.

मुरलीगंज में हुआ रेमण्ड शोरूम का हुआ शुभारंभ मुरलीगंज में हुआ रेमण्ड शोरूम का हुआ शुभारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 30, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.