धूमधाम से मनाया गया हॉली क्रॉस स्कूल का 22वां स्थापना दिवस

स्थानीय हॉली क्रॉस स्कूल का 22वां स्थापना दिवस और वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिसका थीम था टैलेंट, ट्रेडीशन और ट्रायंफ. इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. 

विद्यालय सचिव गजेंद्र कुमार, प्राचार्य डॉक्टर वंदना कुमारी, उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा और वहां उपस्थित अतिथि और अभिभावकगण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया. उपप्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने स्वागत भाषण में सबका स्वागत किया. वहीं अपने  भाषण में विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर वंदना कुमारी ने कहा कि वार्षिक उत्सव का थीम प्रतिभा परंपरा और वरदान है. इसके अनुरूप बच्चों के प्रतिभा को निखारने हेतु यहां रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें विविध रंग है. प्राचार्य डॉ वंदना कुमारी ने अपने भाषण में यह बताया कि हमारे विद्यालय में NEP के अनुरूप समग्र विकास हेतु खेल, शिक्षा और कला, नृत्य कला, गायन कला सभी विधा में बच्चों को निखारा और संवारा जाता है. 

डॉक्टर वंदना कुमारी ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया तथा विद्यालय में होनेवाले क्रियाकलापों का विवरण प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्र राहुल कुमार, नंदिनी राज व समूह द्वारा स्वागत गीत तथा डॉ आरती झा के निर्देशन में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात अपने विविध कार्यक्रमों में बच्चों ने पूरे हिंदुस्तान को प्रस्तुत करने का प्रयास किया. सात राज्यों की झांकियां और वहां की संस्कृति कार्यक्रम के माध्यम से देखने को मिला. असम से बिहू नृत्य उत्तर प्रदेश, बिहार के लोकगीत लोक नृत्य, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब के संस्कृति की झांकियां प्रस्तुत की गई. 

इस अवसर पर बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के गायन पर लोक नृत्य प्रस्तुत करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. भारत कुमार के नाम से परिचित दिवंगत अभिनेता, निर्देशक मनोज कुमार को देशभक्ति गीत 'है प्रीत जहां की रीत सदा' के माध्यम से उन्हें श्रद्धा सुमन प्रस्तुत किया गया. छात्र नीति मिश्रा ने देशभक्ति गीत मेरा मुल्क मेरा देश गायन प्रस्तुत किया. इस गायन प्रस्तुति में दर्शक झूम उठे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  उपस्थित थे- श्रीमती प्रतिभा मिश्रा, श्रीमती स्मृति मिश्रा, श्रीमती मीनू राय श्रीमती हर कोमल कौर, श्री संतोष झा, डॉक्टर एन एन सिंह, डॉक्टर अलका सिंह, डॉ आलोक निरंजन, डॉक्टर प्रियदर्शनी, डॉ दीपक कुमार, डॉ एसएन यादव और डॉक्टर संजय कुमार. जवाहर नवोदय विद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य श्री रवीन्द्र नाथ ठाकुर और पीजीटी कंप्यूटर हरे राम कुमार, बिहार ऑक्सफोर्ड विद्यालय के निदेशक डॉ मानव सिंह, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी के रेफरी अरुण कुमार जी. इन विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया.

वहीं मीडिया की ओर से मधेपुरा टाइम्स के ब्यूरो चीफ राकेश सिंह, वरीय  पत्रकार प्रदीप झा, कोसी टाइम से प्रशांत कुमार उपस्थित थे. लोगों ने कार्यक्रम के रस में अपने आप को सराबोर किया. इस अवसर पर माइक्रोसॉफ्ट और सीबीएसई के संयुक्त रूप से हाइब्रिड लर्निंग हब व पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित होली क्रॉस स्कूल में हाइब्रिड क्लास रूम का उद्घाटन भी किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की मैगजीन स्पेक्ट्रम का भी विमोचन किया गया. बच्चों ने पेरेंटिंग चैलेंज नाम से कार्यक्रम प्रस्तुत करके आज के दौर में बच्चों के प्रति अभिभावकों के दायित्व की ओर उन्हें सचेत किया. छोटे बच्चों द्वारा ओल्ड एज होम पर आधारित एक भावुक नृत्य नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें वर्तमान दौर में बढ़ते वृद्ध आश्रम और वृद्धों की समस्या को उठाया गया. बच्चों ने बालक और बालिका में हो रहे भेद-भाव को भी समाप्त करने के लिए एक बहुत ही भावपूर्ण नाटक प्रस्तुत किया, जो समाज को एक नई दिशा दिखाता है. 

इस प्रकार संपूर्ण कार्यक्रम कहा जाए तो विविध पुष्पों का, विविध रंगों का एक हार था जो अनुपम और अद्भुत था. हजारों की संख्या में अभिभावकों और अतिथियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई और कार्यक्रम का भरपूर आनंद भी लिया. अंत तक लोग जमे रहे, डटे रहे और जाते-जाते उनके मुख से  निकलता था- कार्यक्रम अद्वितीय और अनुपम था. इस कार्यक्रम में होली क्रॉस स्कूल तथा होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ करके अपनी भूमिका का निर्वाह किया. जिससे कार्यक्रम को एक अद्भुत रूप दिया जा सका. प्राचार्य तथा विद्यालय सचिव ने सभी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया.


धूमधाम से मनाया गया हॉली क्रॉस स्कूल का 22वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया हॉली क्रॉस स्कूल का 22वां स्थापना दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 22, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.