पूर्णियाँ मे आयोजित वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम में आने का आह्वान, आनंद मोहन ने किया संबोधित

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड अंतर्गत राजमहल बैंक्विट हॉल में पूर्व सांसद आनंद मोहन के द्वारा पूर्णिया में आगामी 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

 जहाँ कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह ने किया। वहीं मंच संचालन चितरंजन सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को आगामी 23 अप्रैल को पूर्णिया में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए क्षेत्रीय लोगों से अपील भी की गयी। 

वहीं कार्यक्रम के मौक़े पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपने सम्बोधन मे बताया कि बाबू वीर कुमार सिंह, राणा सांगा यह देश के ऐसे महानायक थे जिन्होंने देश के लिए देश के वैसे लोग जो दलित हैं पिछड़ा है वंचित हैं अल्पसंख्यक हैं वैसे लोगों को एकजुट कर देश को आजादी दिलाने में अपना सर्वोच्च भूमिका निछावर करने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन कुछ ऐसे लोग सांसद मे बने हैं जो हमारे महानायक को गाली देने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूरे देश मे राजपूत को आज एक दूसरे से लड़ाने  की साजिश चल रही है. राजपूत कभी संकीर्ण नहीं हो सकता और जो संकीर्ण हो गया वह राजपूत नहीं हो सकता. हमारा इतिहास है कि हमने सदैव जरूरतमंदों चाहे वो जिस जात के हो जमात के हो उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम किया. हमारे रगों में स्वतंत्रता सेनानियों का खून है हम उस वंशज के लोग हैं जो देश और समाज के लिए अपना जान भी न्यौछावर  करने की आमदा रखते हैं. हिंदुस्तान मे जिस संविधान के आधार पर सबको न्याय दिलाने का काम किया जा रहा है उसका हम सम्मान करते हैं और संविधान हमें यह बताता है कि सबका मान सम्मान बराबर है तो हम फिर क्यों किसी से लड़े हम लड़ने वालों में से नहीं हैं हां हम वह क्षत्रिय हैं जो दूसरे के मान सम्मान के लिए अपनी जान हथेली पर लेकर उसके लिए लड़ने का काम जरुर करेंगे आज उन महापुरुषों को साजिशन भला बुरा सुनाया जा रहा है अगर यह सरकार और उस संसद में बैठे अध्यक्ष चाहते तो वैसे लोगों को तत्काल सदन से बर्खास्त करने का काम किया जाता, परंतु उन्होंने मौन रहकर हम क्षत्रिय समाज को लराने का काम करवा रहे है। उन्होंने क्षत्रिय समाज को अपने में अलग-अलग समाज के नाम पर गुटबाजी करने से भी परहेज करने को लेकर अगाह किया। 

उन्होंने बताया कि क्षत्रिय समाज सबको साथ लेकर चलने वाला समाज और हमारा इतिहास है. हमने अपने राजमहल को ठुकरा कर वनवासी पिछड़ों के बल पर युद्ध लड़कर आताताई को हराने का काम किया है. इसलिए हम सभी चाहे वह किसी भी जात समाज जमात के लोग हो एक जुट होकर रहे और वैसे लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम करें जो आम लोगों को परेशान करने का काम करता है. हमारे लिए सभी जाति के लोग पूजनीय हैं।

 पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें बाबू वीर कुंवर सिंह के बताए गए राह पर चलने की जरूरत है। उन्होंने बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए आगामी 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह विजय उत्स्व कार्यक्रम मे पूर्णिया जाने का लोगों से आह्वान भी की। 

पूर्णियाँ मे आयोजित वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम में आने का आह्वान, आनंद मोहन ने किया संबोधित पूर्णियाँ मे आयोजित वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम में आने का आह्वान, आनंद मोहन ने किया संबोधित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 21, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.