मुरलीगंज थाने में होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

मुरलीगंज थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित, होली को लेकर सख्त निर्देश जारी

मुरलीगंज, 9 फरवरी – आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से रविवार शाम 4:00 बजे मुरलीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अजीत कुमार ने की. पुलिस पदाधिकारी बबलू कुमार, पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार मौजूद थे. बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, पार्षद और विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए.

बैठक में प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि होली के अवसर पर किसी भी प्रकार की अशांति, अप्रिय घटना या नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए. बैठक में विशेष रूप से यह निर्णय लिया गया कि भोजपुरी के अश्लील गानों और डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन ने साफ किया कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

थाना प्रभारी ने कहा कि होली के दौरान किसी भी व्यक्ति को जबरन रंग या अबीर लगाने की अनुमति नहीं होगी. प्रत्येक व्यक्ति की सहमति अनिवार्य होगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि त्यौहार के दौरान यदि कोई शराब के नशे में हंगामा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, विवाद या हुड़दंग की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें. इसके लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष और स्थानीय थाना पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन की पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि वे समाज में सौहार्द और शांति बनाए रखने में पूरा सहयोग करेंगे. नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने भी कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है, इसे शांति और सौहार्दपूर्वक मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है.

थाना प्रभारी ने अंत में सभी नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और होली का आनंद शालीनता और सौहार्द के साथ लें. पुलिस प्रशासन पूरे शहर में निगरानी रखेगा, ताकि कोई भी व्यक्ति अशांति न फैला सके.

बैठक में नगर के वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी संघ के सदस्य, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे. सभी ने प्रशासन के फैसलों का समर्थन किया और शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की.

मौके पर राजद नेता डॉ मनोज कुमार यादव, दिनेश मिश्रा उर्फ बाबा, भाजपा नेता सूरज कुमार जायसवाल, नप पार्षद उदय चौधरी, प्रशांत यादव, दिलीप खान, उपेंद्र आनंद, उपेंद्र भगत, ओम प्रकाश भगत, अनुज कुमार, मोहम्मद जब्बार, बबलू रजक, मोहम्मद अफरोज, अहमद एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

मुरलीगंज थाने में होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित मुरलीगंज थाने में होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 09, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.