दो दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा, 10 लाख से अधिक बकाया वसूली

28 मार्च 2025 को कुमारखंड एवं मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत बड़े विद्युत विपत्र बकायेदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध दीपक कुमार वरीय प्रबंधक राजस्व विद्युत आपूर्ति अंचल सहरसा के नेतृत्व में सहायक विद्युत अभियंता मुरलीगंज तारानंद कुमार यादव, कनीय विद्युत अभियंता मुरलीगंज अमरनाथ गुप्ता, मानव बल मनीष कुमार एवं अन्य कर्मी के साथ-साथ पुलिस बल की उपस्थिति में विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई ।

इसी क्रम में लगभग दो दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद करते हुए सैकड़ो उपभोक्ताओं से 10 लाख से अधिक बकाया राजस्व की वसूली की गई। वरीय प्रबंधक राजस्व दीपक कुमार ने बताया कि कोसी प्रमंडल अंतर्गत तीन जिले, मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल के लगभग 8500 विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन कार्य किया गया है. साथ ही, अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे 276 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुर्माने की राशि अधिरोपित की गई है। 

उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए अपने बकाया विद्युत विपत्र का स-समय भुगतान करें साथ ही इस रविवार दिनांक 30 मार्च को उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु विद्युत विभाग के सभी राजस्व संग्रहण काउंटर खुले रहेंगे जहां उपभोक्ता अपने विद्युत विपत्र का भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता ऑनलाइन एनवीपीडीसीएल वेबसाइट, सुविधा एप एवं ग्रामीण क्षेत्रों में और रेवेन्यू फ्रेंचाइजी के माध्यम से घर बैठे विद्युत विपत्र का भुगतान कर सकते हैं।

दो दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा, 10 लाख से अधिक बकाया वसूली दो दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा, 10 लाख से अधिक बकाया वसूली Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 28, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.