पिकअप और बाइक की भीषण टक्कर में मां, बेटे व बहू की दर्दनाक मौत

उदाकिशुनगंज-ग्वालपाडा मुख्य पथ एनएच 106 पर मंगलवार को बाइक और पिकअप की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को सुबह की बताई गई है। 

टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वैन भी पलटकर दूर तक घसीटा चला गया और बाइक के दो टुकड़े हो गए।घटना के बाद आस पास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उदाकिशुनगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से बातचीत की।  इसी दौरान कुछ लोगों ने घटना को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया और सड़क जाम करने का प्रयास भी किया। लेकिन घटनास्थल पर मौजूद सी ओ  हरिनाथ राम, थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह के अलावे दरोगा दीनानाथ राय, धनंजय कुमार गुप्ता, अजित कुमार, राजेश चौधरी ,संजय दास सहित ग्वालपाड़ा थाने की पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को बखूबी संभाल लिया। तीनों मृतक में एक ही परिवार के दो महिलाए और एक युवक शामिल हैं। मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के तेल्डीहा गांव के माला देवी 55 वर्ष, आरती देवी 30  वर्ष और विशाल महतो 28 वर्ष के रूप में हुई है। बाइक मृतक विशाल महतो चला रहा था और पीछे उसकी माता माला देवी और भाभी आरती देवी बैठी हुई थी। तीनों बाइक से ग्वालपाड़ा की ओर काम पर जा रहे थे। 

बताया जाता है कि खीरा और शिमला मिर्च लदी पिकअप और बाइक में आमने टक्कर हुई जहां एक ही परिवार की दो महिला सहित एक युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों मृतकों को उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। इधर सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सहित कई ग्रामीण अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर तीनों शव को एक साथ देख फूटकर रोने लगे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

(रिपोर्ट: मंजू कुमारी)

पिकअप और बाइक की भीषण टक्कर में मां, बेटे व बहू की दर्दनाक मौत पिकअप और बाइक की भीषण टक्कर में मां, बेटे व बहू की दर्दनाक मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 11, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.