सिंहेश्वर मेला एवं महोत्सव की तैयारी हेतु डीएम और एसपी ने किया भ्रमण एवं निरीक्षण

आज दिनांक 13 -02-2025 को जिलाधिकारी ,मधेपुरा एवं पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा के द्वारा संयुक्त रूप से आगामी सिंहेश्वर मेला एवं महोत्सव, 2025 की तैयारी हेतु सिंहेश्वर स्थान का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी, मधेपुरा के द्वारा शिवरात्रि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के सुविधा  हेतु स्वच्छ पेयजल व शौचालय, रोशनी की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया गया। 

साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थानों पर CCTV कैमरा अधिष्ठापन करने तथा भीड़ को नियंत्रित करने हेतु मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश, पार्किंग की व्यवस्था, मंदिर परिसर में बिजली आदि  कार्यों के सुदृढ़ीकरण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा  शिवगंगा पोखर की साफ़ -सफ़ाई कराने का निर्देश दिया गया।

सिंहेश्वर मेला एवं महोत्सव की तैयारी हेतु डीएम और एसपी ने किया भ्रमण एवं निरीक्षण सिंहेश्वर मेला एवं महोत्सव की तैयारी हेतु डीएम और एसपी ने किया भ्रमण एवं निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.