सिंहेश्वर धाम में महाशिवरात्रि राजकीय मेला की तैयारी को लेकर डीएम ने की हाई लेवल बैठक

उतर बिहार के मधेपुरा स्थित प्रसिद्ध सिंहेश्वर धाम में महाशिवरात्रि राजकीय मेला की तैयारी को लेकर आज डीएम ने अपने अधिकारीयों के साथ झल्लू बाबू सभागार मे की हाई लेवल बैठक, जहाँ आयोजित बैठक मे मेला में  मनोरंजन के विभिन्न साधनों पर किया गया विचार विमर्श और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । 

दरअसल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रसिद्ध बाबा भोले नाथ की नगरी सिंहेश्वर मे राजकीय मेला की सभी तैयारी की जा रही पूर्ण, एक तरफ जहाँ बाबा भोले नाथ के दरबार मे मंदिर परिसर में रंग रोगन किया जा रहा है तो वहीं मेला परिसर में दूर दराज से आने वाले दुकानदारों के लिए भी जगह चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि बीते दिनों मेला मे मनोरंजन के साधन थिएटर और मौत कुंआ पर जिला प्रशासन के द्वारा रोक लगा दी गयी थी लेकिन स्थानीय लोग और ट्रस्ट के लोगों द्वारा डीएम तरणजोत सिंह से मेले मे थिएटर आदि मनोरंजन की व्यवस्था रखने हेतु मांग कि गयी, जिसके बाद आज डीएम तरणजोत सिंह ने आयोजित बैठक मे सर्वसम्मति से मनोरंजन के साधन थिएटर लगाने हेतु हरी झंडी दे दी है। 

इसको लेकर स्थानीय लोगों मे काफी ख़ुशी का माहौल है। वहीं बैठक के बाद कमिटी के सदस्य शौकत अली ने बताया कि इस बार काफी जद्दोजहद के बाद मधेपुरा डीएम तरणजोत सिंह ने थिएटर लगाने हेतु अपनी अनुमति दे दी है. मेला काफी भव्य और सुन्दर होगा। वहीं ट्रस्ट के सदस्य सह मंदिर के पुजारी मुन्ना बाबा ने बताया कि इस बार हर वर्ष की भांति प्रसिद्ध राजकीय महा शिवरात्रि मेले मे काफ़ी भव्यता रहेगी. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी, पानी, बिजली तथा शौचालय आदि की व्यवस्था परिपूर्ण रहेगी । 

हालांकि इस मामले को लेकर मधेपुरा एसडीएम सह ट्रस्ट के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि आज डीएम तरणजोत सिंह के अध्यक्षता मे महाशिवरात्रि मेले को लेकर बैठक की गयी जिसमे मेले की तैयारी पर सामूहिक रूप से विचार विमर्श किया गया. साथ बाबा के दरबार मे रंग रोगन आदि व्यवस्था पर बल दिया गया। वहीं उन्होंने मेले में मनोरंजन के साधन पर बताया कि थिएटर, झूला सर्कस आदि व्यवस्था रहेगी, लेकिन मौत के कुंआ पर रोक है. वैसे  हम लोग अन्य संसाधन पर विचार कर रहे हैं. मेले मे श्रद्धालुओं के लिए खासकर सुरक्षा व्यवस्था के अलावे सभी व्यवस्था मुकम्मल उपलब्ध रहेगी।



सिंहेश्वर धाम में महाशिवरात्रि राजकीय मेला की तैयारी को लेकर डीएम ने की हाई लेवल बैठक सिंहेश्वर धाम में महाशिवरात्रि राजकीय मेला की तैयारी को लेकर डीएम ने की हाई लेवल बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.