इस दौरान चंदन कुमार सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की अपार सफलता हेतु पांचों दलों के तमाम कार्यकर्तागण पूरे उत्साह भाव से तैयारी में जुटे हुए हैं. एनडीए सम्मेलन को लेकर पूरे जिलें में उत्सव और उल्लास का माहौल है. उन्होंने कहा कि एनडीए के तमाम प्रदेश अध्यक्षों का प्रेरक उद्बोधन सुनकर पांचों दलों के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा. श्री सिंह ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के प्रति कार्यकर्ताओं में अपार जोश इस बात का सबूत है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड बहुमत से सरकार बनाएगी.
इसके साथ ही ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि एनडीए की चट्टानी एकता के आगे विपक्ष पूरी तरह से धराशायी होगा. “मोदी-नीतीश” की करिश्माई जोड़ी का विपक्ष के पास दूर-दूर तक कोई तोड़ नहीं है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार में बिहार विकास की नई सीढ़ी चढ़ रहा है. आने वाले 5 वर्ष बिहार के लिए स्वर्णिम काल साबित होगा. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर एनडीए को मजबूत बनाने का निश्चय लेना है.

No comments: