कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ वीडियो यादव एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी ई. प्रभाष कुमार ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विकास की जरूरत है. बिहारीगंज विकास के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ है, इस क्षेत्र में पक्की सड़क, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा एवं उद्योग की जरूरत है लेकिन आज तक इस ओर वर्तमान विधायक या कोई भी सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया गया. 20 साल से बिहारीगंज को बदहाल बना दिया है. बिहारीगंज के विकास के लिए हमलोगों को अब नेतृत्व बदलने की जरूरत है. बिहार में सरकार बदलने की जरूरत है.
इस पंचायत यात्रा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी जहां इस जनसैलाब को देख ई. प्रभाष ने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर इसी तरह लोगों का सहयोग मिला तो बिहारीगंज की दशा और दिशा में बिल्कुल परिवर्तन होगा. आज बिहारीगंज की जो स्थिति है वो किसी से छुपी हुई नहीं है. किसी का भी ब्लॉक या सरकारी जगहों पर कोई काम नहीं होता है. गरीब, दलित,अल्पसंख्यक सहित कमजोर तबके के लोग सरकारी लाभों से वंचित है. इसका जिम्मेदार कौन है? यहां आज भी पलायन करने को लोग मजबूर हैं. किसानों के साथ भी हकमारी की स्थिति बनी हुई है. जिन्हें दूर करना बहुत जरूरी है. वर्ष 2025 में युवा शक्ति के प्रतीक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनी तो बिहारीगंज में वर्षों से लंबित विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का मेरा संकल्प है. नेता प्रतिपक्ष ने नई योजना माई बहन मान योजना सहित कई योजनाओं का ऐलान किया है, निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनने पर इस योजना से बिहार में महिलाओं को विशेष लाभ मिलेगा. राष्ट्रीय जनता दल बिहारीगंज सहित पूरे बिहार को विकसित व खुशहाल बनाने के लिए सदैव प्रयासरत है. बस आपलोगों के सहयोग की जरूरत है. 2025 में विकसित बिहार एवं विकसित बिहारीगंज के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना हमलोगों का मिशन है. उपमुख्यमंत्री रहते हुए श्री तेजस्वी यादव जी ने विभिन्न विभागों में जो तीन लाख से उपर बहाली की प्रक्रिया को अन्तिम चरण में पहुंचा दिया था, उस पर बहाली नहीं हो पा रही है. महागठबंधन सरकार के समय बहाली ने जो रफ्तार पकड़ी थी, एनडीए की सरकार बनने के बाद उसमें काफी शिथिलता आ गई है. एनडीए सरकार में अब तक एक भी प्रतियोगी परीक्षा ऐसा नहीं हुआ जिसमें पेपर लीक और दूसरी तरह की अनियमितता न हुई हो. शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बद से बद्तर होती जा रही है. सत्ता द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने की वजह से बिहार में अपराधियों का तांडव दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है. मुख्यमंत्री बिल्कुल चेतनाहीन लग रहे हैं. सत्ता और शासन पर अवकाश प्राप्त पदाधिकारी और भाजपा संपोषित कुछ नेताओं का कब्जा हो गया है.
आगे उन्होंने कहा कि एक मात्र राजद ही ऐसी पार्टी है जिसका नेता अभी युवा है. बिहार का विकास तेजस्वी जी के नेतृत्व में संभव है. उनके पास बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए सकारात्मक दृष्टि और संकल्प के साथ ही एक वैज्ञानिक रोड मैप भी है. हमारा ये पंचायत यात्रा लगातार चलता रहेगा, इस यात्रा के दौरान ई. प्रभाष ने स्थानीय लोगों की समस्याएं को सुना और आश्वस्त किया कि अगर ईश्वर ने हमें मौका दिया तो अपने क्षेत्र के लोगों से ऐसी शिकायत का मौका नहीं देंगे और उन्होंने कहा कि हम, लोगों के बीच जाकर बिहारीगंज सहित बिहार में परिवर्तन करने की अपील करेंगे.
मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष पवन यादव, पूर्व जिला परिषद डॉ मनोज यादव, अशोक यादव, प्रो ललन, जिला महासचिव शंकर यादव, मो. इसराफिल, छत्री यादव, डॉ विकास, कार्तिक यादव, गुलो पासवान, सचिन मंडल, रविन्द्र ऋषिदेव, अभिषेक महतो, जनार्दन ऋषिदेव, अरविंद शर्मा, प्रवेश राम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
(ए. सं.)

No comments: