इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय, थाना परिसर, बलदेव लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजस्व कचहरी, गौतम शारदा पुस्तकालय, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, प्रखंड संसाधन केंद्र, जयप्रकाश शहीद स्मारक, व्यापार मंडल, मुरलीगंज बी आर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेन्स फ्यूचर्स अकेडमी, के पी महाविद्यालय मुरलीगंज में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित समान समय अनुसार किया गया।
इस अवसर पर बीएल हाई स्कूल मुरलीगंज के एनसीसी छात्र-छात्रा ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख मो. अब्दुल जब्बार ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। झंडोतोलन के दौरान बीडीओ आशा कुमारी, सीओ किसलय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, बी.एल इंटर स्कूल में प्रधानाध्यापिका कविता नंदनी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजीत कुमार, केपी कॉलेज में प्रधानाचार्य डाॅ. जवाहर पासवान, शहीद स्मारक पर पार्षद प्रतिनिधि पवन कुमार यादव, व्यापार मंडल में व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपी कृष्ण ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वहीं शहर के चर्चित निजी विद्यालय बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल तथा चिल्ड्रेन फ्यूचर एकेडमी मुरलीगंज में भी धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
स्कूल के निदेशक डॉ. मानव सिंह तथा रंजीत सिंह के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। मौके पर सैकड़ों छात्र छात्राओं समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। वही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत भवन में मुखिया प्रियंका कुमारी तथा बेलो में पंचायत के मुखिया दयानंद कुमार, कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत की मुखिया राधा देवी, रघुनाथपुर पंचायत भवन में मुखिया अमित कुमार सहित अन्य पंचायतों में भी मुखिया के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया गया।

No comments: