मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय निवासी डब्लू कुमार ने अपनी पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में एक अन्य लड़के के साथ देखा। पति द्वारा विरोध करने पर लड़के ने पति के साथ मारपीट की. इस घटना के बाद पति ने तुरंत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
थानाध्यक्ष ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़के राजा कुमार को हिरासत में ले लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
घटना से स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का माहौल गरम है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। लोगों द्वारा तभी जुबान से तरह-तरह की बातें की जा रही है. इस घटना ने समाज में आपसी विश्वास और नैतिक मूल्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले में गहराई से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके।
मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने पति के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लड़के को न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया.
No comments: