बेलगाम रफ्तार से दौड़ रही बाइक की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत  रजनी पंचायत के मिलिक रोड में पोखर के पास सोमवार को करीब 11 बजे बेलगाम रफ्तार से दौड़ रही बाइक की ठोकर से एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई है। 

बाइक की जोरदार ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचाया। जहां मौजूद डॉ प्रफुल्ल कुमार ने उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों घायल को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर सीएचसी पहुंचे पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि रजनी पंचायत के वार्ड 15 निवासी अर्जुन दास की पत्नी तेतरी देवी (55) की अनियंत्रित बाइक की ठोकर से घायल होने के कुछ देर बाद मौत हो गई।  

मृतिका के पुत्र राकेश दास ने बताया कि तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की ठोकर लगने से मेरी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने पर डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही बाइक सवार रजनी पंचायत के वार्ड 16 के शत्रुघ्न कुमार और नवीन कुमार है। दोनो युवक भी चोटिल हुए हैं । 

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

बेलगाम रफ्तार से दौड़ रही बाइक की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत बेलगाम रफ्तार से दौड़ रही बाइक की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 13, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.