खाना बनाने के क्रम में आग लगने से गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, तीन घर राख

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत  रजनी पंचायत के वार्ड आठ में मंगलवार को दिन में करीब तीन बजे खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया। आग बुझाने में असमर्थ देख सभी घर छोड़कर भाग गए। 

गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन घरो में भीषण आग लग गई। जब तक स्थानीय लोग कुछ कर पाते तब तक तीन परिवार का तीन घर सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। जिसमें जसवीर पासवान, टिरण पासवान, दिलखुश पासवान का आवासीय घर, खाने पीने के समान, बर्तन, फर्नीचर समेत सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाया गया। 

सीओ किसलय कुमार ने कहा कि कर्मचारी को भेजकर स्थल जांच कराया जा रहा है। कागजी प्रक्रिया के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

खाना बनाने के क्रम में आग लगने से गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, तीन घर राख खाना बनाने के क्रम में आग लगने से गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, तीन घर राख Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 19, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.