रविवार को प्रेस क्लब मधेपुरा में ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह ने की. जबकि बैठक की कार्यवाही जिला महासचिव सुनीत साना के द्वारा की गई.
बैठक में मौजूद संघ के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से सबों को अवगत कराया. साथ ही कहा कि जिले में आए दिन किसी ना किसी पत्रकार के साथ कुछ प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा दुर्व्यवहार की घटना सामने आती रहती है. बैठक में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान खबर संकलन करने पहुंचे विभिन्न पत्रकारों के साथ जिला प्रशासन द्वारा की गई दुर्व्यवहार की घोर निंदा की गई. जानकारी दी गई कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पहले दिन वीडियो बना रहे हैं एक पत्रकार से एक पदाधिकारी ने मोबाइल छीन लिया और जेल में डाल देने की धमकी दी. जबकि दूसरे दिन ट्रैफिक एसआई अमित कुमार द्वारा वीडियो बना रहे पत्रकारों को उनका फोटो लेकर दिखा देने की धमकी दी गई.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ के शिष्टमंडल जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर इन सभी बातों से अवगत करवाते हुए उक्त अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. साथ ही भविष्य में पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार ना हो इस बात की भी मांग करेंगे.
मौके पर डॉ. सरोज कुमार, धर्मेंद्र भारद्वाज, मनीष सहाय वर्मा, सुकेश राणा, राकेश रंजन, महताब अहमद, श्रीकांत राय, अमित कुमार, अविनाश आर्या, मनीष कुमार, प्रशांत कुमार, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मोहम्मद मोनाजिर, दिलखुश कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे.
(नि. सं.)
No comments: