मामले में जानकारी देते हुए मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से कारतूस तथा मोटरसाईकल जिसका रजि० नं०-बी०आर० 43 ए०डी० 4329 का विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया. इस प्रकार अवैध आग्नेयास्त्र रखकर गाड़ी चलाना एक संज्ञेय अपराध है. उक्त पकड़ाये तीनों व्यक्ति 01. राजा कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, घर-वृन्दावन वार्ड नं0-07, अमरेश कुमार उम्र करीब 20 वर्ष, 03. अमित कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता-सुभाष यादव दोनों सा०-रमणी वार्ड नं0-12 को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों गिरफ्तार युवक को आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया.
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज पुलिस द्वारा शनिवार को करीब 6:30 बजे बलुआहा धार से गंगापुर जाने वाली सड़क में कोशीपुल नहर पुल से करीब 300 मी० की दूरी पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार युवक को रोका गया और जांच करने के क्रम में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
No comments: