मामले में जानकारी देते हुए मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से कारतूस तथा मोटरसाईकल जिसका रजि० नं०-बी०आर० 43 ए०डी० 4329 का विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया. इस प्रकार अवैध आग्नेयास्त्र रखकर गाड़ी चलाना एक संज्ञेय अपराध है. उक्त पकड़ाये तीनों व्यक्ति 01. राजा कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, घर-वृन्दावन वार्ड नं0-07, अमरेश कुमार उम्र करीब 20 वर्ष, 03. अमित कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता-सुभाष यादव दोनों सा०-रमणी वार्ड नं0-12 को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों गिरफ्तार युवक को आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 24, 2024
Rating:


No comments: