कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के मुद्दे को लेकर बाजार में निकाला पैदल मार्च

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के मुद्दे को लेकर बाजार में पैदल मार्च किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे। प्रखंड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू की अगुवाई में कार्यकर्ता शहर के मिड्ल चौक से निकलकर दुर्गा स्थान चौक होते हुए पुनः मिड्ल चौक पहुंचे । प्रमोद कुमार पप्पू ने कहा कि उच्च न्यायालय का आदेश है कि उपभोक्ताओ की सहमति बगैर स्मार्ट प्री-पेड मीटर नहीं लगा सकता है। इधर बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पूरी लूट हो रही है। 

प्रशासन से मांग की कि वे जनता की आवाज सुनें और बिजली की दरों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाएं। पैदल मार्च के दौरान बाजार में लोगों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन किया, जिससे प्रदर्शन ने व्यापक ध्यान आकर्षित किया। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे आगे भी इस मुद्दे पर आंदोलन जारी रखेंगे।

कांग्रेस के स्थानीय नेता ने कहा कि सरकार को जनता की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए और बिना किसी उचित योजना के स्मार्ट मीटर लगाने से बचना चाहिए। उन्होंने स्मार्ट मीटरों की तकनीकी खामियों और उनके द्वारा उत्पन्न होने वाले डेटा सुरक्षा के मुद्दों पर भी चिंता जताई।

जहां पहले बिजली बिल 249 रूपए लग रहा था, अब उसी के लिए 700 रूपए पहले जमा करना पड़ता है। मौके पर उमेश प्रसाद यादव, महेंद्र यादव, महानंद यादव, नगर अध्यक्ष अजय कुमार साह, सुबोध पौदार, श्याम कुमार, अभिनंदन यादव, प्रकाश राम, प्रिंस कुमार, दासो टुडू, सत्य नारायण मंडल, गोलू यादव आदि शामिल थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के मुद्दे को लेकर बाजार में निकाला पैदल मार्च कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के मुद्दे को लेकर बाजार में निकाला पैदल मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 05, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.