मंगलवार की शाम शव गांव पहुंचा। इस दौरान हजारों की भीड़ एक नजर देखने को बेताब थी । भीड़ को बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ,सीओ राहुल कुमार व थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने नियंत्रित किया। प्रशासन के देखरेख में कब्रिस्तान में दफ़नाया गया । बुधवार की दोपहर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने परिजनों से मिलकर 25 रुपए नगद आर्थिक मदद किया और मोहम्मद हनीफ की पुत्री के शादी में 50 हजार रुपए देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। जिसका नतीजा भारत में अंदर घुसकर आतंकवादी लोगों को मार रहे हैं। उन्होंने डबल इंजन की सरकार से 1 -1 करोड़ सभी पीड़ित परिवारों को देने का मांग किया और विपक्षी सरकार से 50 लाख रुपए ओर मृतक मजदूर को शहीद का दर्जा दिलाने का मांग किया। इस दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला।
इसके पूर्व सीएचसी के मेडिकल टीम ने पहुंचकर परिजनों को जांच कर दवाई दिया। वहीं श्रम विभाग के अधिकारी भी पहुंचकर जानकारी लिया। इस दौरान जदयू जिला उपाध्यक्ष पारसमणी आजाद, पूर्व प्रमुख पिंटू यादव, पूर्व मुखिया अरूण यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, उपमुखिया कुंदन कुमार, राजीव, संतोष कुमार समेत सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 23, 2024
Rating:


No comments: